PM Narendra Modi की प्रचंड जीत पर बोले RSS Mohan Bhagwat, अब बनेगा Ram Mandir | वनइंडिया हिंदी

2019-05-27 83

Days after the BJP-led NDA returned to power with a massive majority in the Lok Sabha elections, RSS chief Mohan Bhagwat stirred the topic of Ram temple in Ayodhya, even as the matter remains sub judice.At an event in Rajasthan's Udaipur, while addressing the audience, Bhagwat said that the Ram temple will be constructed.Watch video,


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान राम मंदिर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा.'आरएसएस शुरू से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकार रही है. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

#PMModi #MohanBhagwat #RamMandir